तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ – विष्णु गुप्ता
दूरदर्शन के धारावाहिक रहे ‘उड़ान’ से फेम हासिल करने वाली अभिनेत्री कविता चौधरी का 62 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी। उनका अंतिम संस्कार अमृतसर में किया गया। कविता चौधरी का जन्म अमृतसर में ही हुआ था और जिंदगी का अंतिम समय भी यहीं गुजारने के लिए उन्होंने मन्नावाला में 2018 में एक घर खरीदा था।