समाजसेवी पंकज सिंह निजी खर्च से करायेंगे मीटिंग हॉल का निर्माण,रखी आधारशिला

तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ –

केतार से प्रदीप चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

केतार। केतार प्रखंड के मेरौनी गांव के पंडा नदी किनारे हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे नव दिवसीय रामचरितमानस यज्ञ में समाजसेवी पंकज सिंह ने यज्ञ मंडप कि परिक्रमा कर पूजा- अर्चना किया। युवा समाजसेवी पंकज कुमार सिंह ने अपने निजी खर्च लगभग 4 लाख रुपए कि लागत से यज्ञ परिसर में मीटिंग हॉल निर्माण की आधारशिला रखी। पंकज सिंह ने कहा कि यज्ञ परिसर में मीटिंग हॉल नहीं रहने के कारण कमिटी के लोगों और ग्रामीणों को परेशानी होती थी। ग्रामीणों द्वारा मीटिंग हॉल निर्माण करने की मांग किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर मीटिंग हॉल बनकर तैयार हो जाएगा। समाजसेवी ने कहा कि वह धार्मिक कार्यों में और गरीब असहाय लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार हैं।इस अवसर पर आलोक तिवारी, विवेक तिवारी, उमाकांत तिवारी, मिथिलेश तिवारी, दीनबंधु तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment