तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ – डी के गुप्ता
नौगढ़ – चंदौली
नौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जयमोहिनी पोख्ता के करीब कल गुरुवार बीती रात्रि करीब 11 बजे बोलेरो व ट्रक कि हुयी आमने सामने कि टक्कर में बोलेरो सवार कुल 04 लोगो कि दर्दनाक मौत हो गई। व 04 अन्य घायल हो गये। बताया जाता है की किसी कार्यक्रम को सम्पन्न कर सभी पालपुर सैदूपुर चकिया से रेनूकोट जा रहे थे।
वही मृतकों में इस्तेखार अहमद, हक़ीमू निशा,अख्तर अंसारी साहिना, शामिल है। वही इस घटना में अफसाना, सवारा, बिलाई, अलीजा घायल हो गये है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले की सुचना पुलिस को दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी शवो को कब्जे में लेकिन अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। तथा घायलों का इलाज चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है।