नंदकिशोर गुप्ता/ तेज एक्सप्रेस न्यूज़
विंढमगंज/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में राम जानकी मंदिर अखाड़ा विंढमगंज के महंत श्री श्री 1008 श्री महंत मनमोहन दास पापड़िया एवम श्री श्री 108 वेद मोहन दास ब्रह्मचारी जी के नेतृत्व में श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी पूर्ण हो चुकी महा विष्णु यज्ञ समिति के अध्यक्ष यदुनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ जो 1 मार्च से प्रारंभ होकर 9 मार्च को पूर्ण रूप से संपन्न होगा उन्होंने बताया कि पूरे सुदृढ़ और सुंदर तरीके से इस यज्ञ की तैयारी का रूप रेखा तैयार किया गया है जिसमें साधु संतों आगंतुकों की रहने तथा भोजन
की व्यवस्थाएं प्रतिदिन सुबह में प्रसाद वितरण तथा दोपहर को भंडारे की व्यवस्था की गई है और मंदिर परिसर में स्वच्छता को भी ध्यान रखते हुए बहुत ही सुंदर ढंग से तैयारी किया गया है और शांतिपूर्ण तरीके संपन्न करने के लिए हमारी कमेटी ने बीड़ा उठाया है। वेद मोहन दास जी जी ने जानकारी दिया कि फाल्गुन शुक्ल प्रथम दिन शनिवार दिनांक 1 मार्च 2025 को कलश यात्रा पंचांग पूजन पाठ प्रारंभ फाल्गुन शुक्ल दिन रविवार दिनांक 2 मार्च 2025 को पाठ प्रारंभ एवम पंचांग पूजन, फाल्गुन शुक्ल तृतीया दिन सोमवार दिनांक 3 मार्च 2025 को अग्नि प्रवेश के साथ ही पाठ प्रारंभ होगा यह कार्यक्रम चलता हुआ फाल्गुन शुक्ल दशमी दिन रविवार दिनांक 9 मार्च 2025 को पूर्ण आहुति विसर्जन तथा महा प्रसाद वितरण एवं ब्राह्मण भोज कराया जाएगा सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आग्रह है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। 1मार्च सुबह प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा निकाला जाएगा जिसमे गांव क्षेत्र की माताएं बहने बच्चे एवं पुरुष लोग शामिल होंगे जो मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा मे भक्तजन अपने माथे पर कलश सजाए हुए सुखड़ा बांध पहुंचकर कलश में जल भरकर पूरे गांव की भ्रमण करते हुए पुनः यात्रा मंदिर परिसर में पहुंचेगी और बताया कि दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा जिसमें महिला कथावाचक कीर्ति किशोरी जी झांसी, प्रियंका किशोरी जी महोबा बुंदेलखंड रामचरित्र मानस कथा सुनाया जाएगा तथा श्रीनिवास चतुर्वेदी कथा वाचक बक्सर बिहार के द्वारा भागवत कथा सुनाया जाएगा तथा इस यज्ञ के मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश दास जी दिगंबर अखाड़ा अध्यक्ष रहेंगे इस मौके पर यदुनाथ यादव पूर्व प्रधान अध्यक्ष यज्ञ समिति, संतोष यादव, उपेंद्र गुप्ता, नंदकिशोर सोनी, मुंशी चंद्रवंशी, आनदेव यादव, किशोर यादव बाबूलाल यादव श्री राम गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता समर तथा कमेटी के अन्य लोग मौजूद रहे।
