घर से निकले जेपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य तीन दिन से लापता

तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ – इब्राहिम खान
दुद्धी/ सोनभद्र

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ा के निवासी घनश्याम दास पुत्र राम चरण यादव ने कोतवाली पॉलिस को तहरीर देकर अपने पिता रामचरण यादव जो जेपी इंटर कालेज जोरुखाड़ थाना क्षेत्र विंढमगंज जनपद सोनभद्र में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं प्रतिदिन की भांति घटना के दिन भी विद्यालय गए थे ,किंतु तीन दिन का समय बीत जाने के बाद भी आज तक घर वापस नहीं आये,इस बीच हम लोगों ने पास पड़ोस के गांवों तथा रिश्तेदारों में तलाश किया लेकिन कोई अता पता नहीं चला| इनके पास का मोबॉइल नम्बर 8953090892 है वह भी बन्द आ रहा है,पीड़ित ने अपने पिता की हुलिया बताते हुए उन्हें खोजे जाने की गुहार लगाई है ,बताये गए हुलिया के मुताबिक गोरा रंग ,एक हरा जिस्म आंख कान नाक कद औसत ,उम्र 55 वर्ष लंबाई 5 फिट 6 इंच,पहनावा भूरे रंग का चेकदार शर्ट है ,गेंहुआ रंग का पैंट व पैरों में सैंडिल पहना हुआ है |

Leave a Comment