तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ – विष्णु गुप्ता
संतकबीरनगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तरफ से पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को होने वाली परिक्षा से संबंधित सभी को प्रशिक्षण करा दिया गया हैं। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापको को दिशा निर्देशित कर दिया गया हैं । पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर के परीक्षार्थियों से जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर ने अपील की हैं की परीक्षा केदो में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ कोई भी आपत्तिजनक चीज को लेकर न आवे , जिससे परीक्षा केंद्रों पर कोई व्यवधान उत्पन्न हो। सभी अभ्यर्थी शांतिपूर्वक परीक्षा दें और अपने भविष्य को उज्जवल करे। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह पवन शुक्ला जी में कहां की परीक्षा केदो पर अगर किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा अगर आपत्तिजनक चीजों को इस्तेमाल करते हुए पाया गया तथा परीक्षा केंद्रों पर समस्या उत्पन्न करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संतकबीरनगर जिले के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया की आज होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के मद्देनजर मिडिया से रूबरू होते हुए अवगत कराया की
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पूरे जनपद में 21 केंद्रों पर चार पालिओ में परीक्षा निर्धारित की गई है। कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर 9672 अभ्यार्थी अपने किस्मत को आजमाएंगे ।। पुलिस भर्ती परीक्षा दो दिवस में होंगे। 17 और 18 को जिसमें चार पालियो में निर्धारित की गई है। पहली पारी 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा को ले कर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है यातायात को लेकर के भी संत कबीर नगर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है क्योंकि दूसरे जिले से भी अभ्यर्थी संतकबीरनगर जिले में 21 केंद्रों पर परीक्षा देने आ रहे हैं। संत कबीर नगर जिले में जिसको लेकर के भीड़ बढ़ेगी और भीड़ बढ़ने पर यातायात पुलिस जिले के सभी सड़को और चौराहों पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं ।