तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ – विष्णु गुप्ता
अम्बेडकरनगर– आज दो पालियों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा ,,, परीक्षा केंद्रों पर पहुँचे परीक्षार्थी,,
गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को दिया जा रहा है प्रवेश
39 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा,
कल भी दो पालियों में होंगी परीक्षाएं,
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 तक और दूसरी पाली 03 से 05 बजे तक होगी ,,
प्रत्येक पाली में 20736 परीक्षार्थी होंगे शामिल,
आज 41 हज़ार 472 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल,,
18 फरवरी को भी 41 हजार 472 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल,,
कुल 82 हजार 944 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल,,
सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा,,
सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती,,
सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी की गई है तैनाती,,
सुरक्षा के किये गए व्यापक इंतजाम,,
यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर होगी चुनौती,,,