तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ – विष्णु गुप्ता
समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह जी ने की , उपस्थित सदस्यों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निधि यादव , श्रेया वर्मा , राष्ट्रीय सचिव अनीता राकेश,जेबा यसमिन, सैयद ज़रीन आदि उपस्थित रहे ।
भाजपा सरकार की महिला विरोधी नीतियों से आज जनता उपेक्षित और प्रताड़ित महसूस कर रही है , और आधि आबादी के लिए विकासपरक योजनाएँ और सशक्तिकरण हेतु समाजवादी पार्टी सरकार में कई योजनाएँ लागू की गई जिसमें प्रमुख रूप से Dial 1090 , कन्याविद्याधन आदि योजनाएँ थीं , जिन्हें आज जनता याद कर रही है ।ये बातें श्रीमती जूही सिंह जी ने कहीं ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार के साथ साथ हर बूथ पर महिलाओं की सक्रियता और बूथ कमेटी में जोड़ने पर ज़ोर दिया , विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं को वरीयता देकर उनके प्रतिनिधित्व को और मजबूत किया जाएगा ।
पूरे प्रदेश में लखनऊ , प्रयागराज , सोनभद्र , आज़मगढ़ , बाराबंकी , कौशाम्बी आदि ज़िले से सभी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से ये चर्चा की ।
सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गई ।