भा.ज.पा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह संपन्न

तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ –

उन्नाव/अवधेश रावत

कला साहित्य संगीत के क्षेत्र को प्रोत्साहन देने हेतु भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में आज उन्नाव जिले के भाजपा कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया आयोजन में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक चंद्र भूषण सिंह व सह संयोजिका उदीयमान कवित्री प्रियंका शुक्ला के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिला भाजपा अध्यक्ष अवधेश कटियार व शहर विधायक लोकप्रिय जननायक पंकज गुप्ता जी ने मां वीणा पाणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात पधारे हुए कवि गण़ ने मां सरस्वती की वंदना अपनी कविता के माध्यम से की अपने उद्बोधन में विधायक पंकज गुप्ता जी ने भारतीय सांस्कृतिक नाट्य और संगीत की विधा को प्रोत्साहित करने हेतु कुछ अविस्मरणीय संस्मरण सुनाए। तकरीबन एक सैकड़ा कवि संगीतकार व नाट्य विद्या से जुड़े हुए लोग सम्मानित किए गए सभी सम्मानित जनों को प्रशस्ति पत्र वाह शॉल भेंट कर शहर विधायक पंकज गुप्त ने शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सम्मानित सदस्य के.डी शर्मा, संगीत गुरु शेख मोहम्मद इब्राहिम, डॉ. विजय अवस्थी,महेंद्र कुमार शुक्ला सिराज अहमद,अवधेश रावत व सम्मानित कवि का उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा के जनपद प्रभारी व क्षेत्र प्रभारी श्री कमलेश मिश्रा जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद अवस्थी,अनुराग अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment