दुर्व्यवस्थाओं पर आंसू बहा रहा ट्रांसफार्मर वर्कशाप

तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ – इब्राहिम खान/विष्णु गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र

दक्षिणांचल क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर जलने के बाद उत्पन्न समस्याओं को निजाद देने के उद्देश्य से 2014 में तत्कालीन विधायक के प्रयास से
विद्युत वितरण खण्ड पिपरी के अन्तर्गत उपखंड केंद्र डूमरडीहा के कैंपस में वर्कशाप शुरू कराया गया था। विधायक रूबी प्रसाद के कार्यकाल के दरमियान डूमरडीहा वर्क शाप के लिए चबूतरा निर्माण कराकर क्षेत्र के डैमेज ट्रांसफार्मरों को रिपेयर भी किया गया जिसका लाभ क्षेत्र के लोगो को मिला लेकिन वर्कशाप शुरू होने के कुछ महीनों बाद बन्द भी हो गया।वर्क शाप क्यों बन्द हुआ वर्तमान में विद्युत विभाग के अधिकारियों को जानकारी नहीं है।जिले में एक मात्र वर्क शाप
छपका में स्थित है जहां विभिन्न क्षमता वाले वाले डैमेज ट्रांसफार्मरों की मरम्मत करके आवश्यकतानुसार भेजा जाता है जो दक्षिणांचल के अंतिम छोर से करीब 150 किमी दूर पर स्थित है। क्षेत्र के लोगो ने ग्राम डूमरडीहा में
जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े वर्क शाप को शुरू कराने की मांग की है ।वर्तमान में ट्रांसफार्मर वर्कशाप झाड़ियों और घासो से घिर चुका है मुख्य द्वार पर लगा लोहे का गेट भी तोड़ दिया गया है जो रख रखाव के आभाव में दुरवस्थाओ का शिकार हो रहा है।विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि डूमरडीहा वर्कशाप के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Comment